Vedant Samachar

Accident:बस पलटने से 6 से अधिक लोग घायल, चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना

Lalima Shukla
1 Min Read

जशपुर, 31 मार्च 2025। जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम महनई के समीप सोमवार की शाम लगभग 5 बजे एक बस पलट गई। इस दुर्घटना में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि बस बगीचा से कुसमी जा रही थी, जिसमें लगभग 50 यात्री सवार थे। बस चालक की लापरवाही से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक फोन पर बात कर रहा था और लापरवाही पूर्वक गाड़ी को चला रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही सुलेसा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है। सभी घायलों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

Share This Article