Vedant Samachar

DMF घोटाला मामले में ACB/EOW ने 2 अन्य आरोपी माया वारियर और मनोज द्विवेदी को गिरफ्तार किया

Lalima Shukla
1 Min Read

रायपुर,06 मार्च (वेदांत समाचार)। DMF घोटाला मामले में ACB/EOW ने 2 अन्य आरोपी माया वारियर और मनोज द्विवेदी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ईडी की गिरफ्तारी के बाद से जेल में थे. स्पेशल कोर्ट ने 10 मार्च तक दोनों आरोपी को पुलिस रिमांड पर एसीबी/ईओडब्ल्यू को सौंपा हैं.

डीएमएफ घोटाले में तीन दिन पहले ही एसीबी/ईओडब्ल्यू ने रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था. तीनों को EOW ने रायपुर कोर्ट में पेश कर 6 दिन की रिमांड मांगी थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने 3 दिनों की रिमांड पर सौंपा. आज 6 मार्च तक EOW की टीम तीनों से पूछताछ करेगी. इससे पहले सोमवार को ही कोल घोटाले में रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. यह जमानत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा दर्ज मामले में दी गई.

Share This Article