AC कोच के शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़,यात्रियों को झपकी लगते ही कर देते थे कंगाल, 2 गिरफ्तार, 4 लाख के गहने-नकदी बरामद

झांसी,28 फ़रवरी 2025/ ग्वालियर और आगरा के बीच चलने वाली ट्रेनों में AC कोच के यात्रियों के गहने, नकदी और मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोर ग्वालियर जीआरपी ने गिरफ्तार किए हैं। पूछताछ में इनसे पांच बड़ी चोरियों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने उनके पास से 4 लाख रुपए के गहने, नकदी और मोबाइल बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी जय भगवान यादव (36) निवासी आगरा और अमित दीक्षित (26) निवासी आगरा हैं। ये ट्रेनों में यात्री बनकर सफर करते थे और रात में जैसे ही सहयात्रियों को झपकी लगती, वे उनका बैग लेकर गायब हो जाते।

ग्वालियर जीआरपी को सूचना मिली थी कि झांसी से आगरा और ग्वालियर के बीच चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य स्टेशन के आसपास देखे गए हैं। थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने टीम के साथ घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में चार लाख रुपए के गहने, नकदी और मोबाइल बरामद हुए।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

दोनों चोर रात के समय गुजरने वाली ट्रेनों के AC कोच में रिजर्वेशन कराते थे।
शादी या समारोह से लौट रहे यात्रियों को टारगेट करते थे।
देर रात यात्रियों के सोने का इंतजार करते और फिर उनका बैग लेकर उतर जाते।
अब तक की बड़ी वारदातें

23 अक्टूबर 2024 – महाकौशल एक्सप्रेस (स्लीपर कोच) से 30 हजार नकद, चांदी के गहने, मोबाइल चोरी।

18 दिसंबर 2024 – श्रीधाम एक्सप्रेस (AC कोच) से मोबाइल, सोने की अंगूठी, चांदी के गहने चोरी। 1

4 जनवरी 2025 – श्रीधाम एक्सप्रेस (AC कोच) से 20 हजार नकद, सोने-चांदी के गहने चोरी।

29 जनवरी 2025 – तेलंगाना एक्सप्रेस से सोने की चेन, अंगूठी, 5 हजार नकद चोरी।

12 फरवरी 2025 – श्रीधाम एक्सप्रेस से सोने की झुमकी, चेन, मोबाइल, 15 हजार नकद चोरी।

थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से हाल ही में हुई अन्य चोरियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ये किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं। अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।