नई दिल्ली ,04 अप्रैल 2025: अभिषेक शर्मा अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले सीजन में तो उन्होंने छक्कों की झड़ी लगा दी थी. अभिषेक इस मामले में नंबर-1 बल्लेबाज रहे थे. लेकिन IPL 2025 में वो काफी संघर्ष कर रहे हैं. 4 मैच हो चुके हैं लेकिन वो एक भी छक्का नहीं लगा सके हैं. अभी तक उनका बल्ला खामोश रहा है और वो रन बनाने के लिए तरस गए हैं. अभिषेक शर्मा चारों मुकाबलों में फ्लॉप रहे हैं, जिसका नतीजा है कि सनराइजर्स हैदराबाद 3 मैच हारकर आखिरी स्थान पर चली गई है. विस्फोटक पारी से विरोधी टीम को धूल चटाने वाले अभिषेक फिलहाल अपने ही टीम के लिए सिरदर्द बन गए हैं.
अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
IPL 2025 में अभिषेक शर्मा की बेहद खराब शुरुआत हुई है. पहले 4 मुकाबलों में वो सिर्फ 33 रन ही बना सके हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 11 गेंद में 24 रन बनाए थे. इसके बाद से वो अगले तीन मैचों में दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. 24 रन ही उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 6 गेंद में 6 रन बनाए थे.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 रन और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 गेंद में 2 रन की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत उसकी ओपनिंग बल्लेबाजी रही है. लेकिन अभिषेक शर्मा के लगातार फ्लॉप होने का नुकसान सनराइजर्स हैदराबाद को उठाना पड़ा है. SRH पहला मैच जीतने के बाद लगातार 3 मैच हार चुकी है. 4 मैचों में वो सिर्फ 2 अंक बटोर सकी है और -1.612 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है.
पिछले सीजन में लगाए सबसे ज्यादा छक्के
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के IPL 2024 में अपनी धुआंधार बैटिंग से गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा कर दिया था. वो पिछले सीजन में छक्के लगाने में नंबर-1 बल्लेबाज रहे थे. अभिषेक ने 16 मैचों में 42 छक्के जड़ दिए थे. इसके अलावा उन्होंने 36 चौके भी लगाए थे. उन्होंने 32 की औसत और 204 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. अपनी टीम को पटरी पर लाने के लिए अभिषेक को जल्दी ही अपने पुराने रंग में लौटना होगा. फिर से पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराना होगा.