अभिषेक शर्मा बने इंडिया के नंबर 1, इस मामले में दुनिया में हासिल किया तीसरा स्थान

नई दिल्ली,13अप्रैल 2025: अभिषेक शर्मा भारत में नंबर वन बन गए हैं. ये उपलब्धि उन्होंने IPL में सर्वाधिक स्कोर को बनाने में हासिल की है. वहीं ओवरऑल खिलाड़ियों के बीच उनका स्थान तीसरा हैं. जो दो खिलाड़ी इस मामले में अभिषेक शर्मा से आगे हैं, वो दोनों ही विदेशी हैं. मतलब दुनिया भर के बल्लेबाजों के बीच बाएं हाथ के सनराइजर्स के ओपनर का तीसरा स्थान है. अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रन की पारी खेलकर भारतीय बल्लेबाजों के बीच नंबर 1 का तमगा हासिल किया है.

केएल राहुल को पीछे छोड़ बने नंबर 1
अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए हैं. 256.36 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अभिषेक ने अपनी इनिंग में 10 छक्के और 14 चौके लगाए हैं. ये IPL में किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से निकला सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने IPL 2020 में RCB के खिलाफ नाबाद 132 रन जड़े थे.

IPL में तीसरा बड़ा स्कोर बनाया
अभिषेक शर्मा ने जो 141 रन जड़े हैं, वो IPL में ओवरऑल तीसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं. उनसे पहले दो बड़े स्कोर दो विदेशी बल्लेबाजों के नाम हैं. IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर क्रिस गेल के नाम हैं, जो उन्होंने IPL 2013 में बेंगलुरु के मैदान पर 175 रन का बनाया था. क्रिस गेल ने तब IPL 2008 में बनाए ब्रेंडन मैक्कुलम के नाबाद 158 रनों के रिकॉर्ड तोड़ा था, जो कि IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

रन चेज में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
गेल और मैक्कुलम दोनों ने पहले बैटिंग करते हुए 175 और 158* रन बनाए थे. जबकि अभिषेक शर्मा ने रन चेज करते हुए 141 रन जड़े हैं. इस तरह वो IPL के रन चेज सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने अपना शतक सिर्फ 40 गेंदों में पूरा किया, जो कि छठा सबसे तेज शतक है. IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने केवल 30 गेंदों में ये कारनामा किया था. वहीं यूयुफ पठान ने 37 गेंद पर, डेविड मिलर ने 38 गेंद पर, ट्रेविस हेड ने 39 गेंद पर जबकि प्रियांश आर्या ने भी 39 गेंद पर IPL शतक जमाया है.