Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Video: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच बढ़ रहीं दूरियों की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही थीं। यह अफवाहें तब से फैलनी शुरू हुईं जब ऐश्वर्या राय अंबानी फैमिली के फंक्शन में अकेली पहुंचीं और बच्चन परिवार एक साथ शादी में नजर आया था।
लेकिन उसके बाद अभिषेक और ऐश्वर्या को बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में देखा गया और फिर उसके बाद दोनों एक फैमिली की शादी में भी नजर आए थे इस खास मौके पर तीनों ने मिलकर अपने मोस्ट पॉपुलर गाने कजरारे पर जमकर डांस भी किया था। दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। इसी के साथ ही यह भी क्लीयर हो गया कि दोनों के बीच सब ठीक है।
https://www.instagram.com/reel/CumfVUSsVIe/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
सोशल मीडिया पर छा गया बच्चन परिवार का यह वीडियो बता दें कि इन दिनों कान फिल्म फेस्टिल सुर्खियों में है और सभी को ऐश्वर्या राय के रेट कार्पेट पर आने का इंतजार है। वैसे तो बॉलीवुड की कई हसीनाएं नजर आ चुकी हैं, लेकिन अभी तक ऐश्वर्या राय ने शिरकत नहीं की है। ऐसे में ऐश्वर्या राय के नए पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं। जो फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक का एक थ्रोबैक वेकेशन वीडियो चर्चाओं में बना हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ वेकेशन पर गए हुए हैं।
Read more at : आयरन प्लांट के फर्नेस ब्लास्ट से झुलसे थे बिहार के 4 मज़दूर, इलाज दौरान 2 की मौत
फैमिली संग वेकेशन पर गए अभिषेक बच्चन जहां अभिषेक बच्चन ऑरेंज प्रिंटेड शर्ट और जींस नजर आ रहे हैं। वहीं आराध्या नियॉन जैकेट और जींस में दिख रही हैं और ऐश्वर्या राय व्हाइट कलर की ड्रेस में काला चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। भले ही तीनों का यह वीडियो पुराना हो, लेकिन यह वीडियो फैन्स को खास पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दोनों एक साथ काफी अच्छे लगते हैं वहीं दूसरे ने लिखा- ये लुक तो आपका बेस्ट है, लेकिन बस अब अपना नया कान लुक भी जल्दी देखने को मिले।