Aashram 3 Part 2 Trailer Release: बाबा निराला की गिरफ्तारी, पम्मी ने संभाली आश्रम की बागडोर; ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ का ट्रेलर रिलीज (Watch Video)

Aashram 3 Part 2 Trailer Release: बॉबी देओल स्टारर क्राइम ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ का ट्रेलर आज. 19 फरवरी को शाम 5 बजे रिलीज हो गया है. यह सीरीज 27 फरवरी 2025 को अमेजन MX प्लेयर पर रिलीज होने जा रही है. बॉबी देओल एक बार फिर बाबा निराला के किरदार में नजर आएंगे, लेकिन इस बार कहानी में बड़े ट्विस्ट और पावर शिफ्ट होंगे. बाबा निराला की गिरफ्तारी के बाद आश्रम की बागडोर पम्मी (अदिति पोहनकर) संभाल लेती है, लेकिन भोपा स्वामी (चंदन रॉय सान्याल) सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.

इस सीजन में सत्ता की लड़ाई, विश्वासघात और चौंकाने वाले ट्विस्ट दर्शकों को बांधे रखने वाले हैं. ऐसे में फैंस बेसब्री से देखना चाहेंगे कि इस बार कहानी क्या नया मोड़ लेती है.

error: Content is protected !!