Vedant Samachar

आमिर खान स्टारर ‘तारे ज़मीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर अब नहीं आएगा इस हफ्ते, वजह बना पहलगाम हादसा

Vedant samachar
2 Min Read

मुंबई। आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’, जो 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है, अब सभी के लिए इंतजार का विषय बन चुकी है। फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज होने वाला था, लेकिन अब इसे कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है। ये फैसला पहलगाम की दुखद घटना को देखते हुए लिया गया है, ताकि उन लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी जा सके और पूरे देश में जो शोक का माहौल है, उसका सम्मान किया जा सके।

‘सितारे ज़मीन पर’ का मकसद ‘तारे ज़मीन पर’ की वही इमोशनल गहराई और सामाजिक जागरूकता दिखाना है, जिसने उसे इतना खास बना दिया था।

फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की यात्रा को दिखाती है, जो बच्चों से मिलकर, जो दुनिया को अलग नजरिए से देखते हैं, अपनी खामियों का सामना करता है। आमिर खान के मुताबिक, ये इमोशनल यात्रा दर्शकों को उसी तरह छूने वाली है जैसे ‘तारे ज़मीन पर’ ने किया था।

ट्रेलर का इस हफ्ते ग्रैंड लॉन्च होने वाला था, और प्रमोशन की सारी तैयारियां भी हो चुकी थीं। लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि “आमिर खान और उनकी टीम को लगा कि इस समय ट्रेलर लॉन्च करना ठीक नहीं होगा।”

ऐसे में, अब “सितारे ज़मीन पर” के ट्रेलर की नई रिलीज डेट तब घोषित की जाएगी जब स्थिति सामान्य हो जाएगी।

आमिर खान प्रोडक्शन्स के तहत बनी फिल्म “सितारे ज़मीन पर” में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना करेंगे।

Share This Article