Vedant Samachar

CG BREAKING:जिले के बड़ाजी थाने में तैनात एक युवा आरक्षक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली पेड़ पर लटका मिला शव….

Vedant Samachar
1 Min Read

बस्तर,11 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): जिले के बड़ाजी थाने में तैनात एक युवा आरक्षक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय आरक्षक नवलेश कश्यप ने अपने घर से कुछ दूरी पर तकरागुड़ा जंगल में यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, नवलेश मूल रूप से लोहंडीगुड़ा का निवासी था। वह पहले डीआरजी में कार्यरत था, लेकिन बाद में उसकी नियुक्ति बड़ाजी थाने में हुई। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से तनाव में था, हालांकि आत्महत्या का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

परिजनों और दोस्तों से पूछताछ में भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जांच जारी है।

Share This Article