Vedant Samachar

रायपुर डेरापारा रावाभाटा में एक महिला अवैध रूप से शराब तस्कर…

Vedant samachar
1 Min Read

रायपुर,19 मई 2025(वेदांत समाचार) । खमतराई थाना पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि डेरापारा रावाभाटा में एक महिला अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रही है। मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देकर के बताए हुलिए के महिला को पकड़ा गया जो अपना नाम राखी मरकाम पति भागीरथी मरकाम उम्र 40 वर्ष निवासी डेरापारा रावाभाटा थाना खमतराई रायपुर का होना पाया गया।

ये भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में मां ने की 4 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, चेहरा दांत से चबा डाला, शव को बाबा के पास रख आई…

आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 89 पौव्वा देशी मदिरा प्लेन कीमती 7120/ रू जप्त कर, थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 451/25 धारा 34 (2)आबकरी एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Share This Article