BREAKING,:पुलिस के सामने 6 महिलाओं सहित कुल 64 माओवादी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण

रायपुर,15 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। तेलंगाना के कोठागुडेम पुलिस के सामने 6 महिलाओं सहित कुल 64 माओवादी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। दरअसल छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने भट्टिगुड़ा तक अब फोर्स पहुंच चुकी है। नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य सुदर्शन का विशाल स्मारक और ट्रेनिंग कैंप को तोड़ा गया है। यहां नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा की बटालियन और नए लड़ाकों को फाइट करने के गुर सिखाए जाते थे। अब यहां जवानों का डेरा है।

दरअसल, बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहा है। नक्सलियों के कोर इलाके में बस्तर के जवान तेलंगाना बॉर्डर तक पहुंच चुके हैं। पहले यह संख्या करीब 400 के करीब थी। लेकिन अब नक्सली कमजोर हुए हैं। नक्सल संगठन में भर्ती होने वाले नए लड़ाकों को यहां गुरिल्ला ट्रेनिंग दी जाती थी। जवानों पर हमला करना, उन्हें एंबुश में फंसाना, बम प्लांट करना, फोर्स की गोली का शिकार हुए साथियों को लेकर मौके से निकले के गुर सिखाए जाते थे।