Vedant Samachar

Raipur Crime: साइबर क्राइम से प्राप्त ठगी की रकम को थाईलैंड/चाइना भेजने में शामिल चार्टड अकाउंटेंड, सहित कुल 3 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Lalima Shukla
3 Min Read

0 आरोपियों से प्रकरण से संबंधित दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, मोबाइल बरामद

रायपुर, 27 अप्रैल। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराधों मे शामिल मुख्य आरोपियों के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया है।

प्रार्थी डॉक्टर प्रकाश गुप्ता ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 11 लाख ठगी होने पर थाना आमानाका में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 433/24 धारा 420,34,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई थी। विवेचना क्रम में आरोपी पवन सिंह, गगनदीप शर्मा, राजवीर सिंह, संदीप रात्रा सभी निवासी दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।


पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही करते हुए तकनीक विश्लेषण कर मुख्य आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम दिल्ली रवाना की गई थी। दिल्ली में तीन अलग अलग स्थानों मे रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही में आरोपियों से प्रकरण से संबंधित दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर के साथ साइबर अपराध से अर्जित की गई रकम से क्रय की गई मकान, फ्लैट की जानकारी प्राप्त हुई। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि फर्जी कंपनी के नाम से बैंक खाता खोलकर कर फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से रकम विदेश भेजा जाता था, उक्त रकम को बाद में वापस प्राप्त कर लिया जाता। आरोपियों द्वारा साइबर अपराध से प्राप्त रकम से क्रय की गई सम्पत्ति के दस्तावेज प्राप्त कर अटैच करने की कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


गिरफ्तार आरोपी –


1 हिमांषु तनेजा पिता अजय तनेजा उम्र 29 वर्ष पता 11/07, शालीमार बाग, थाना शालीमार बाग वेस्ट दिल्ली

2 गणेष कुमार पिता लाल बाबू शाह उम्र 37 वर्ष पता जनकपुरी, बी-01, वेस्ट दिल्ली, वर्तमान पता मकान नंबर आर.जेड.बी. 153, डाबरी एक्सटेषन ईस्ट दिल्ली

3 अंकुश पिता रमेश चंद उम्र 26 वर्ष पता हाउस नंबर 57, डेयरी वसंत कुंज, मसुदपुर, साउथ वेस्ट दिल्ली

Share This Article