Vedant Samachar

CG NEWS:मेला स्थल की दुकानों में संयुक्त कार्रवाई में कुल 27 दुकानदारों पर 10,700 रुपए का जुर्माना लगाया गया

Vedant Samachar
1 Min Read

कोण्डागांव ,07मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार कोंडागांव वार्षिक मेला में होटलों एवं खाद्य पदार्थों की स्वच्छता का परीक्षण किए जाने हेतु पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी दल का गठन किया गया है। इस दल द्वारा मेला अवधि में दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

इसी क्रम में शुक्रवार को संयुक्त टीम ने मेला स्थल की कई दुकानों में पहुंचकर खाद्य सामग्रियों का गहन परीक्षण किया। इस दौरान मेले में दुकानदारों द्वारा विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने, खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन न करना और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग जैसे अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और जुर्माना लगाया गया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे और खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार देवांगन सहित अन्य अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में कुल 27 दुकानदारों पर 10,700 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जिला प्रशासन ने यह कदम मेले की व्यवस्था को बेहतर बनाने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।

Share This Article