कोरबा, 20 मई (वेदांत समाचार) कोरबा जिलान्तर्गत दर्री थाना क्षेत्र सिंचाई कॉलोनी दर्री ओवरब्रिज के पास अलसुबह लगभग 4:00 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार कोरबा की ओर से आ रही एक मिनी ट्रक ने सब्जी पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना पूर्व पार्षद गोलू पांडे के घर के सामने हुई।
जानकारी के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण ओवर स्पीड और ओवरलोड को बताया जा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई बड़ी चोट आई है। पिकअप चालक को मामूली चोटें आई थीं, जिसे 112 की टीम ने तत्काल 100 बेड अस्पताल पहुंचाया।