CG BREAKING:उरला के कन्हैरा गाव के शमशान घाट के पास बड़ी संख्या में गाय और गौवंश मृत मिले कई गाय

रायपुर ,13अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । उरला के कन्हैरा गाव के शमशान घाट के पास बड़ी संख्या में गाय और गौवंश मृत पड़े हैं । शासकीय गोदाम की निकले कचरा सामग्री को खाने से मौत होने की आशंका जताई गई है।

यह तस्वीर रायपुर के उरला इंडस्ट्रियल एस्टेट्स के पास कन्हैरा गांव के श्मशानघाट की है। जहां सभी तरफ जानवर ही जानवर मरे पड़े हैं। पीसीसी संचार विभाग ने यह तस्वीर जानकारी वायरल कर अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पुराने गोठान बंद होने के कारण आसपास के मवेशी कभी सड़क पर तो कभी इस तरह मर रहे हैं । वहीं इस मामले में प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, गर्मी के मौसम में चारा और पानी की व्यवस्था में कमी आ जाती है, जिससे गौपालकों को अपने पशुओं की देखभाल में कठिनाई होती है। उन्होंने गौपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही, राज्य सरकार ने घुमंतू गायों को रखने के लिए योजना बनाई है, ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके।