NH 53 पर भीषण हादसा, हाइवा ने पिकअप को मारी टक्कर, एक दर्जन लोग घायल

महासमुंद ,17 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर टूरीडीह के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप सड़क से उतरकर खेत में जा गिरी। इस हादसे में पिकअप में सवार 10 से 12 लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकियों को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, पिकअप (क्रमांक CG-07 BU 2703) दुर्ग से बाबाधाम की ओर जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे हाइवा (क्रमांक CG 13 BD 5224), जो रायगढ़ की ओर जा रहा था, ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पटेवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया।

गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और हाइवा चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।