Vedant Samachar

बाबा महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लगी आग, मचा हड़कंप

Vedant Samachar
1 Min Read

उज्जैन,05 मई 2025। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर के शंख द्वार पर रविवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। आग की लपटें और धुआं करीब 1 किलोमीटर दूर से नजर आया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग मंदिर परिसर के कंट्रोल रूम के ऊपर रखी बैटरी से लगी थी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। महाकाल मंदिर समिति के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।

महाकाल मंदिर में सोमवार को जिस समय ये घटना हुई उस समय मंदरि में काफी भीड़ थी। सोमवार के चलते मंदिर में भीड़ ज्यादा थी। गनीमत रही कि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने खबर नहीं है। महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक के अनुसार छत पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम लगा हुआ है। इस सिस्टम की बैटरी में किसी कारण से आग लगी थी। हादसे में केवल बैट्रियों को क्षति पहुंची है।

Share This Article