करीना कपूर खान के घर के बाहर BMC ने लगाया नोटिस, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई…

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर के बाहर बीएमसी (BMC) ने नोटिस लगाया है. इससे पहले बीएमसी ने करीना के घर को सील कर दिया था. अब एक्ट्रेस के घर में बाहर नोटिस चिपकाया गया है जिसमें लिखा है कि इस एरिया में एक इंसान को कोरोना हुआ है, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरबंध लगाए गए है. अगर कोई इन नियमों को तोड़ने की कोशिश करता है तो लीगल एक्शन लिया जाएगा.

बीएमसी ने अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी ने उनके फ्लैट को सील कर दिया था. दोनों एक्ट्रेस अभी क्वारंटीन में हैं. सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पॉजिटिव होने की जानकारी दी

करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, मेरी रिपॉर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मैं होम क्वारंटीन में हूं और जो लोग भी मेरे संपर्क में आए है अपना आरटी पीसीआर टेस्ट कराए. मेरे परिवार के सदस्य और स्टॉफ के सदस्यों में कोई भी लक्षण नहीं मिले है.

Karrena

ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने ये फैसला लिया है. मुंबई में ओमीक्रॉन को सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. हाल ही में करण जौहर ने कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर पार्टी रखी थी. इस पार्टी में अर्जुन कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुए थे. करीना के संपर्क में आए 30 लोगों का आरटीपीसीआर कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आज मंगलवार शाम तक आ सकती हैं.

करण से पहले रिया कपूर के घर में हुईं थी पार्टी

करण जौहर की पार्टी को कोरोना स्प्रेडर माना जा रहा है. उनकी पार्टी में आलिया भट्ट भी शामिल थी जो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर’ के प्रमोशन में बिजी है. इस दौरान वो कई लोगों से मिली है तो ऐसे में अंदेशा है कि अगर आलिया पॉजिटिव हुईं तो कई लोग संक्रमित हो सकते हैं. करण जौहर से पहले अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के घर पर भी पार्टी हुई थी जिसमें करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]