KORBA : पसान में हाथियों ने दिया दस्तक, 45 हाथी रिहायशी इलाके के नजदीक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कोरबा 14 दिसम्बर ( वेदांत समाचार )।कटघोरा वनमंडल के पसान वनपरिक्षेत्र मे इन दिनो 42 से 45 हाथियो का झुंड डेरा जमाए हुए है और जमकर उत्पाद मचाने मे कोई गुरेज नही कर रहा आलम यह है की इन दिनो हाथियो का दल पसान के रिहायशी इलाको से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर विचरण कर रहे है ग्रामीण काफी डरे वा सहमे हुए है |

हाथियों का दहशत इस कदर बढ़ गया है की इस कड़कड़ाती ठंड मे बह ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है,इन दिनो किसानो के खलिहान मे रखे धन को चट करने के साथ ही किसानो की बाड़ियो मे लगे साग सब्जियो को भी बर्बाद कर दे रहे है जिससे किसान काफी दुखी एवं मायूस है रेन्जर धर्मेन्द्र चौहान के अगुवाई मे पसान रेंज के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से हाथियो को खदेड़ने का प्रयास कर रहे है साथ ही पसान सरपंच प्रतिनिधि रामशरण तंवर और उपसरपंच प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय भी लगातार क्षेत्र मे दौरा कर रहे है और हरसंभव लोगो को मदद का भरोसा दे रहे है साथ ही वन विभाग भी नुकसान का प्रकरण की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर रहे है जिससे जल्द से जल्द किसानो को मुआवजा मिल सके पसान बीट गार्ड ईश्वरदास मानिकपुरी का योगदान काफी सराहनीय है जो रात मे हाथियो को खदेड़ने में अहम योगदान निभा रहे और दिन मे मुआवजा प्रकरण तैयार कर रहे है |