MP नरेंद्र मोदी ने काशी में बिछाई सियासी विसात

वाराणसी। प्रधानमंत्री अपने हर दौरे में कोई ऐसा निर्णय लेते रहे हैं, जिससे उन्होंने लोगों को कई बार चौंकाया। उनके काशी दौरे में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। रात एक बजकर 13 मिनट पर पीएम ने बनारस रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे, जहां वाराणसी आए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे। पीएम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री ने काशी में बिछाई सियासी विसात

काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल दुनिया को धार्मिक-आध्यात्मिक संदेश दिया, बल्कि ऐसी विसात बिछाई जिसकी काट निकालना विपक्ष के लिए आसान नहीं होगा। विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के मौके प्रधानमंत्री का एक-एक पग और शब्द राजनीतिक संदेश देते दिखा।

गंगा आरती के बाद लगाई मुख्यमंत्रियों की क्लास

गंगा आरती खत्म होने के बाद पीएम का क्रूज अस्सी घाट पहुंचा। जहां वह काफी देर तक क्रूज में ही रहे। उन्हें आरती देखने के बाद बरेका अतिथि गृह जाना था लेकिन वह क्रूज से नहीं उतरे। पुलिसकर्मी और लोग भी उनका इंतजार करते रहे। पीएम मोदी ने करीब पांच घंटे तक मुख्यमंत्रियों की क्लास लगाई। पीएम ने सुशासन और केंद्र सरकार की योजनाओं की राज्यों में प्रगति पर भी चर्चा की।

सियासी घुट्टी पिलाने के बाद मुख्यमंत्रियों के साथ भोजन करेंगे पीएम

मुख्यमंत्रियों के साथ ही बिहार और नगालैंड के उपमुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक सुबह नौ बजे से करीब तीन बजे तक चलेगी। सियासी घुट्टी पिलाने के बाद पीएम दोपहर का भोजन मुख्यमंत्रियों के साथ ही करेंगे।

बैठक में शामिल होंगे ये मुख्यमंत्री

  • योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश
  • शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश
  • पेमा खांडू, अरुणाचल प्रदेश
  • जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश
  • पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड
  • हेमंत बिस्वा सरमा, असम
  • प्रमोद सावंत, गोवा
  • भूपेंद्र पटेल, गुजरात
  • मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा
  • बसवराज बोम्मई, कर्नाटक
  • एन बीरेन सिंह, मणिपुर
  • विप्लव देव, त्रिपुरा