BREAKING:रायपुर में बड़ी कार्रवाई: इनोवा गाड़ी से लगभग दो करोड़ रुपये बरामद

रायपुर, 12 मार्च 2025। राजधानी रायपुर में बीती रात एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी से लगभग दो करोड़ रुपये बरामद किए। गाड़ी में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे, जो आमानाका थाने से नागपुर जाने वाली सड़क की ओर बढ़ रहे थे।

प्रशिक्षु आईपीएस सीएसपी अमन झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गाड़ी को रोका और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम को सीट के नीचे एक चेंबर मिला, जिसमें नोटों का जखीरा बरामद किया गया।

भारी मात्रा में नगदी मिलने के बाद पुलिस ने इनोवा में सवार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है, जिसमें बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की गई है।