आपने कई तरह की चिड़ियां देखी होंगी, लेकिन क्या ऐसी चिड़िया देखी है जिसकी मूंछे हों. ऐसी ही चिड़िया का नाम है इंका टर्न. सोशल मीडिया पर अक्सर इसकी तस्वीर दिखाई देती है. इंका टर्न की मूंछे ही इसकी पहचान है. यह इतना सुंदर पक्षी है कि इस पर से नजर हटाना मुश्किल होता है. ये कहां पाई जाती हैं और कब इनमें मूछें दिखना शुरू होती हैं, जानिए इनके बारे में…
यह चिड़िया खासतौर पर पेरू और चिली में पाई जाती है. इनका पूरा शरीर ग्रे का होता है और दोनों तरफ सफेद मूछे होती हैं. इनकी चोंच और पैर ऑरेंज रंग के होते हैं. 40 सेंटीमीटर लम्बी यह चिड़िया खासतौर चट्टानों के इर्द-गिर्द ही रहती है. ये यहीं ब्रीडिंग करती है.
चोंच के पास दिखने वाली मूंछ यह बताती है कि चिड़िया वयस्क हो चुकी है. इन्हें खासतौर पर मछली खाना बहुत पसंद होता है. यह शिकार करने में बेहद माहिर होती है. लम्बी चोंच के जरिए एक झटके में मछली को लेकर फुर्र हो जाती है. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी वायरल हुए हैं.
इंका टर्न एक बार में एक या दो अंडे देती है. अंडे से चूजे को बाहर आने से 4 हफ्ते का समय लगता है. ये चूहे 7 से 8 हफ्ते में घोसला छोड़ देते हैं. इनकी मूंछे ही नहीं, इनकी आवाज भी चौंकाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये बिल्ली की तरफ आवाज निकालती हैं.
अमेरिका बर्ड कंजर्वेंसी के मुताबिक, दुनियाभर में इनकी संख्या घट रही है. इनके संरक्षण के लिए 2009 में पेरू सरकार की ओर से गुआनो आइलैंड और केप्स नेशनल रिजर्व में अभियान शुरू किया गया. हालांकि अभी इनकी संख्या में अभी भी कोई खास बढ़ोतरी या बदलाव नहीं देखा गया है.
[metaslider id="347522"]