बिलाईगढ़08 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। कोरोना संक्रमण से बचने आज,8 दिसम्बर से टीकाकरण महाअभियान की शुरुवात हो गई है। इस महाअभियान को सफल बनाने जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
आपको बता दें की जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी गांव-गांव पहुँचकर लोगों को टीका लगवाने प्रेरित कर रहे हैं। इसका असर कोविड सेंटरों में देखने को मिल रहा है। बिलाईगढ़ इलाके में बने सभी कोविड सेंटरों में टीका लगवाने की रुचि को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की टीकाकरण महाअभियान में पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हो जाएगा। कोविड सेंटरों में सुबह से ही चिन्हांकित व्यक्तियों को घर से ले जाने में आंगनबाड़ी व मितानिन भी अपनी भूमिका निभा रहीं हैं।
टीकाकरण महाअभियान में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां हर 2 घंटे में टीकाकरण की रिपोर्ट दी जा रही है। बिलाईगढ़ विकासखंड को 30 हजार के हिसाब से 1 लाख 80 हजार वैक्सीन कार्ड आवंटित किया गया है। इसके मद्देनजर बिलाईगढ़ में 102 वैक्सीन कैरियर तथा 102 बूथ निर्माण किया गया है। साथ ही बिलाईगढ़ को 44 हजार 180 डोज प्राप्त है ताकि लक्ष्य पूरा हो सके।
[metaslider id="347522"]