अक्सर बच्चे छोटी उम्र से ही बड़े सपने देखना शुरू कर देते हैं, इन सपनों को पूरा करने के लिए बच्चे जी तोड़ मेहनत करते हैं और एक सही समय तक उन्हें कामयाबी मिल पाती है. जहां कई बच्चे अपने इस सपने को सही समय पर पूरा कर लेते हैं तो वहीं कई बच्चे ऐसे भी होते हैं जिन्हें इसके लिए काफी समय लगता है, लेकिन कई बच्चे ऐसे होते हैं जो बहुत छोटी उम्र में ना सिर्फ अपने सपने को पूरा कर लेते हैं बल्कि दुनियाभर के बच्चों के लिए मिसाल भी बन जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे ही बच्चे की कहानी बताने जा रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया (Australia News) की रहने वाली पिक्सी (Pixie Curtis) के बारे में, जो फिलहाल तो प्राइमरी स्कूल (Primary School) में पढ़ रही है लेकिन है करोड़पति पिक्सी के Pixie’s Fidgets नाम की एक कंपनी भी है. जिससे वह करोड़ो की कमाई कर रही है. इस काम में उसकी मां रॉक्सी (Roxy) भी मदद करती हैं, जो खुद भी एक कामयाब पब्लिक रिलेशंस (Public Relations Guru Roxy) मैनेजर हैं.
पहले महीने में की थी करोड़ो की कमाई
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस छोटी सी लड़की ने खुद के दम पर बिजनेस खड़ा किया है, यही वजह है कि अब उसे अपने भविष्य की कोई चिंता नहीं है. मां रॉक्सी और बेटी पिक्सी ने अपने इस बिजनेस को मई महीने में शुरू किया था. जिसके तहत उन्होंने सबसे खिलौने बेचने शुरू किए और उनका यह बिजनेस आइडिया इतना कामयाब रहा कि सभी खिलौने महज 48 घंटे में ही बिक गए. अपनी इस पहली कामयाबी से दोनो मां-बेटी काफी खुश थे.
अपनी इस कामयाबी के बाद उन्होंनेहेयर एसेसरी ब्रांड भी तैयार किया गया, जिसका नाम Pixie’s Bows रखा गया. मां-बेटी की इसके जरिये खिलौने, कपड़े और एसेसरीज़ बेची जाती हैं. इन सब पर 10 साल की पिक्सी का एप्रूवल होता है. पिक्सी की मां रॉक्सी खुद भी कामयाब पब्लिक रिलेशंस मैनेजर हैं और बच्चों महंगे-महंगे गिफ्ट्स और कपड़े देने के लिए सुर्खियों में रह चुकी हैं.
पिक्सी की मां कहती है कि इतनी छोटी उम्र में पिक्सी के अंदर बिजनेस करने की इच्छा थी और उसे मेरी मदद से कामयाबी हासिल हुई. खुद रॉक्सी Sweaty Betty PR नाम से कामयाब बिजनेस चलाती हैं और उनके पति इसमें उनका साथ देते हैं. अक्सर अपनी खर्चीली और शाही लाइफस्टाइल की वजह से वे सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
[metaslider id="347522"]