नाइट लैंडिग की तैयारियां शुरू, एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम कर रही सर्वे…

बिलासपुर07 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। न्यायधानी के बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के विस्तार की तैयारियां शुरू हो गई है। एयरपोर्ट में नाईट लैंडिंग सहित अन्य सुविधाओं के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम सर्वे कर रही है। सर्वे के बाद रिपोर्ट छत्तीसगढ़ एविएशन डिपार्टमेंट को सौंपी जाएगी। जिसके बाद सुविधाओं के विस्तार पर फैसला होगा। अन्य महानगरों के लिए सीधी उड़ान और एयरपोर्ट के विस्तार के लिहाज से ये सर्वे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दरअसल बिलासा एयरपोर्ट में हवाई सुविधा का पूरा लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। बिलासपुर से दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों के लिए सीधी उड़ान सेवा अभी उपलब्ध नहीं है। सबसे बड़ी समस्या एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होने से आ रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]