धमतरी 7 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के दिशा निर्देश, उप पुलिस अधीक्षक अजाक / यातायात श्रीमति सारिका वैद्य के मार्गदर्शन एवं रक्षित निरीक्षक / यातायात प्रभारी के. देव राजू के नेतृत्व में धमतरी पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय धमतरी के सहयोग से नया बस स्टैण्ड धमतरी में यातायात चौकी के पास आयोजित किया गया मेगा नेत्र-स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कमजोर दृष्टि एवं अस्वस्थ वाहन चालकों के द्वारा वाहन चालन के दौरान हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाना है।
दिनांक 06.12.2021 के प्रातः 10:00 बजे से व्यवसायिक वाहन चालकों / परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन (ट्रक, बस, आटो, जीप, ई रिक्शा एवं अन्य छोटी / भारी मालवाहन) चालक / परिचालक ने अपने नेत्र एवं स्वास्थ्य का परीक्षण करवाकर शिविर का लाभ लिये। रक्षित निरीक्षक / यातायात प्रभारी के. देव राजू के द्वारा शिविर में उपस्थित वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर यातायात नियम का पालन करने समझाईश दिया गया। सड़क दुर्घटना घायल होने वाले व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार करने डॉक्टर पी०एन० साहू, गुरुशरण साहू, दिनेश साहू के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही राज्य शासन द्वारा गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) के संबंध में चलाये जा रहे योजना के बारे में बताया गया कि सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल व्यक्तियों को समय में अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार ) व्यक्ति को 5000 रूपये की राशि से पुरूस्कृत किया जाकर राज्य स्तर पर सम्मानित किया जावेगा। इसके संबंध में विस्तृत जानकारी देकर यातायात जागरूकता संबंधी पाम्पलेट वितरण किया गया। उक्त शिविर में लगभग 150 की संख्या में चालक / परिचालक लाभान्वित हुए।
[metaslider id="347522"]