CBSE Class 12 Maths Exam 2021-22: डाउनलोड करें 12वीं मैथ्स की आंसर-की, देखें कैसा था पेपर….

CBSE Class 12 Maths Exam 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 2022 टर्म 1 के लिए 6 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई. मैथ्स विषय की परीक्षा का आयोजन सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया था. शिक्षक और छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 12वीं मैथ्स परीक्षा (CBSE 12th Maths Exam) के पेपर को लंबा और कठिन बताया.

सीबीएसई द्वारा 2021-22 के लिए जारी रिजवाइज्ड एग्जाम पैटर्न (CBSE Revised Exam Pattern) के मुताबिक सीबीएसई 12वीं मैथ पेपर के लिए निर्धारित तीन सेक्शन ए, बी और सी से कुल 50 प्रश्न मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQs) फॉर्मेट में पूछे गए थे और स्टूडेंट्स को इनमें से 40 प्रश्नों के ही उत्तर ओएमआर शीट में मार्क करने थे.

छात्रों की प्रतिक्रिया

कक्षा 12 मैथमेटिक्स के पेपर के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार पेपर काफी ‘लेंदी’ था. स्टूडेंट्स के अनुसार, भले ही उन्होंने काफी तैयारी की थी लेकिन परीक्षा में पूछ गए प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए निर्धारित अवधि से अधिक समय की आवश्यकता थी. कुछ छात्रों ने सीबीएसई टर्म 1 कक्षा 12 मैथ्स पेपर के फिर से आयोजन की मांग भी की.

कक्षा 12 के एक अन्य छात्र ने कहा कि कैलकुलेशन में समय लग गया इसलिए पेपर पूरी नहीं कर पाए. “पेपर मेरे लिए कठिन व लंबा था. मेट्रिसेस के प्रश्नों को पूरा करने में समय ज्यादा लगा. ज्यादातर सवालों में उलझा रहा.

‘आंसर की’ डाउनलोड करें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंड्री की मैथ परीक्षा के बाद सीबीएसई जल्द ही स्कूलों को कक्षा 12 की गणित की आंसर की (CBSE 12th Maths Answer Key) प्रदान करेगा. सीबीएसई कक्षा 12 गणित की आंसर की स्कूलों द्वारा जारी की गई है. हालांकि प्रश्न संख्या 21 और 43 के समान उत्तर होने पर भ्रम है, लेकिन स्कूलों द्वारा जारी आंसर की के अनुसार, प्रश्न 21 के लिए विकल्प सी सही है, जबकि 43 के लिए सही विकल्प ए है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रारूप में आयोजित की जा रही है. कक्षा 12 गणित की परीक्षा 6 दिसंबर, 2021 के लिए निर्धारित है, इसके बाद 7 दिसंबर को CBSE Class 12 Physical Education का आयोजन किया जाएगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]