बिहार के वैशाली जिले के तिसीऔता में 3 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत (3 People died in suspicious condition) हो गयी है. परिजन का दावा है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. लेकिन पुलिस इससे साफ इकार कर रही है. पुलिस और दो मृतक के परिजन मौत का कारण ठंड लगने और हार्ट अटैक बता रहे हैं.
वैशाली जिले के तिसीऔता में भी तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. परिजन का दावा है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वैसे पुलिस प्रशासन इससे इनकार कर रही है. घटना की जानकारी मिलते हीं मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार रविवार को तिसीऔता थाने के महथी गांव निवासी अरविंद सिंह, पदमौल गांव के मनोज सिंह और ठकौरी गांव के अर्जुन झा की मौत हो गयी. इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रविवार देर रात और सोमवार को तीन और लोगों की मौत हो गई है. हलांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
“जहरीली शराब पीने से हुई मौत”
संदिग्ध मौत की खबर से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. जानकारी के अनुसार दो मृतक के परिजनों ने मौत के पीछे जहरीली शराब से मौत से इनकार किया वहीं मृतक अर्जुन झा के परिजनों ने पुलिस प्रशासन के सामने ही सरेआम कह दिया है कि इस मौत के पीछे की वजह जहरीली शराब ही है.
मृतक अर्जुन झा की पत्नी रीता देवी ने पातेपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक लखेन्द्र पासवान और महुआ विधानसभा के राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन के समक्ष बताया कि उनके पति शराब,गांजा का सेवन किया करते थे.
प्रशासन पर धमकी देने का आरोप
मृतक अर्जुन झा के पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन और पातेपुर विधायक लखेन्द्र पासवान ने तीसीऔता थाना प्रभारी के विषय में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, वही मृतक के परिजनों को धमकाने का भी बात कही है. विधायक ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
विधायक ने दी धरने पर बैठने की धमकी
पातेपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान ने मोबाइल पर वैशाली SP मनीष से बातचीत के दौरान कहा कि अगर आज तीसीऔता थाना प्रभारी को नहीं हटाया गया तो कल धरना पर बैठ जाएंगे. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के विषय में पूर्व में भी शिकायत मिली थी उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को धमकाया जा रहा है उन्होंने दोषियों को कार्रवाई करने की बात कही.
महुआ SDPO पूनम केसरी के मुताबिक है अरविंद सिंह की मौत बीमारी के कारण हो गई वही मनोज सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है अर्जुन झा के विषय में बताएं उनकी दमा की बीमारी था उन्होंने जहरीली शराब पीने के मामले से साफ इंकार कर दिया.
[metaslider id="347522"]