कोरबा 6 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। मोरगा में चल रहे राजीव गांधी जल आवर्धन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन पानी टंकी से कल एक मजदूर की लगभग 50 फिट ऊपर से गिरकर गंभीर रूप से घायल । लेकिन मजदूर की पहचान निर्माण ऐजेंसी बताने से इंकार कर रहा हैं। बतादें की PHE विभाग द्वारा मोरगा में राजीव गांधी जल आवर्धन योजना के अंतर्गत वर्षों से चली आ रही मोरगा क्षेत्र में पानी समस्या को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यहां पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। PHI विभाग ने पानी टंकी निर्माण के चयनित निर्माण एजेंसी कटघोरा को ठेका दिया गया है। आज पानी टंकी निर्माण कार्य उपरांत एक मजदूर की 50 फिट ऊपर से गिरकर घायल हो गई। जबकि सुरक्षा को लेकर निर्माण एजेंसी द्वारा मजदूरों को किसी प्रकार का सुरक्षा उपकरण नही उप्लब्द्ग करा रहा है। और मजदूरों का न ही सुरक्षा बीमा करवाया गया है।मजदूर की घायल होने की सूचना सम्बंधित थाना क्षेत्र मोरगा चौकी मजदूर की घायल की सूचना नही होने की बात कह रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी से निर्माण एजेंसी इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
[metaslider id="347522"]