ड्राइंग प्रतियोगिता में 200 से अधिक बच्चों ने दिखाया हुनर…

दुर्ग06 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। नगर पालिक निगम विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में और आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार नगर निगम एवं जिला सहायक कल्याण मित्र संगठन ने एक दिवसीय ड्राइंग प्रतियोगिता में राजेन्द्र पार्क माँ सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में बच्चो ने स्वच्छ्ता, पर्यावण और कोविड-19 से जुड़े खूबसूरत पेंटिंग बनाकर सबका दिल जीत लिया,बच्चों के चित्रकला देखकर आयोजक भी खुश हुए । प्रतियोगिता में कुल 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का परिणाम निगम कार्यालय में बाद में घोषित किया जाएगा। बच्चे में थरामक साहू पर्यावरण का पेंटिंग कर संदेश दिया कि प्लास्टिक का उपयोग न करें, जिससे हम सबको हानि होती है। प्राची सोनी ने पेंटिग बनाकर संदेश दिया कोविड -19 का खतरा अभी टला नही है, मास्क अवश्य लगाया, कोरोना अभी गया नही है, आप दूसरा को भी सुरक्षित रखे। इस मौके पर उद्यान प्रभारी अनिल सिंह, पीआईयू शेखर वर्मा,राहुल,विकास यादव आदि मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]