Janjgir Champa Crime: फर्जी तरीके से मोबाइल सिम नं. जारी करने वाले जिओ कंपनी का डिस्टीब्यूटर सहित फरार को किया गिरफ्तार

0 पूर्व में फर्जी तरीके से मोबाइल नंबर जारी कर धोखाधड़ी करने वाले पॉइंट ऑफ सेल (POS) के 03 संचालकों के विरूद कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है

जांजगीर, 10 मार्च । मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशन में जिले में फर्जी तरीके से मोबाईल नम्बर जारी करने वाले मोबाइल दुकान के संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस एवं साईबर सेल जांजगीर- चांपा द्वारा संयुक्त रूप से मोबाइल दुकान में रेड कार्यवाही करने पर थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत fun Mobile नैला जांजगीर के द्वारा कुल 56 फर्जी सिम दुकान संचालक किशोर राम वानी निवासी जांजगीर, रेखा मोबाइल ब्लॉक कोलोनी जांजीगर के संचालक अंकिता गुप्ता उम्र 30 साल पता कृषि आफिस के पीछे ब्लॉक कालोनी जांजीगर वार्ड न. 20 थाना जांजगीर द्वारा 19 फर्जी सिम एवं मोबाईल दुकान GONICS MOBILE रिंग रोड जांजगीर के संचालक निखिल देवांगन उम्र 31 वर्ष पता रानी पारा वार्ड नं. 13 जांजगीर थाना जांजगीर द्वारा 27 फर्जी सिम इस प्रकार कुल 102 सिम ग्राहकों के जानकारी के बगैर तैयार करना पाए जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.03.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

प्रकरण के आरोपी (1) ओंकार धीवर उम्र 20 वर्ष निवासी बनारी वार्ड क्र 20 थाना जांजगीर (2) सौराभ पालीवाल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्र 17 विवेकानंद मार्ग जांजगीर थाना जांजगीर (जिओ कंपनी का डिस्टीब्यूटर) के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.03.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

मामलें की संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रवीण दिवेद्वी, उनि सत्यम चौहान सायबर सेल प्रभारी उनि पारस पटेल, सउनि विवेक सिंह, राम प्रसाद बघेल, प्र.आरक्षक मनोज तिग्गा, राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित कश्यप, विरेन्द्र भैना की सराहनीय योगदान रहा।