04 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। देश की राजधानी दिल्ली में पूर्वोत्तर राज्य की रहने वाली किशोरी (17) के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) होने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार इसके साथ ही किशोरी को जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया गया. इस दौरान जब युवती ने शादी करने से इनकार किया तो उसके साथ घर में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, पीड़ित युवती की शिकायत पर कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने गैंगरेप, छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने आदि धाराओं में FIR दर्जकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक पति समेत फरार 3 आरापियों की तलाश की जा रही है.
दरअसल, ये मामला राजधानी में कालिंदी कुंज इलाके का है. साउथ दिल्ली पुलिस के मुताबिक गैंगरेप की शिकार पीड़ित युवती गोवाहटी, असम की रहने वाली 17 साल की किशोरी अपने चाचा के साथ बीते 2 दिन पहले कालिंदी कुंज थाने में पहुंची थी. इस दौरान पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मदनपुर खाद में रहने वाले मधु, मनुवर हुसैन, अरिफुल और नीलचंद उर्फ बदशाह ने घर में बंद कर उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म कर जघन्य वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR
बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम आरोपी मधु व मनुवर हुसैन के पिता नूर अख्तर के घर में दिया गया. हालांकि दोनों आरोपी सगे भाई हैं. पुलिस को दी शिकायत में किशोरी ने बताया कि उसे मधु के साथ शादी करने के लिए मजबूर किया गया. इस दौरान किशोरी की शिकायत पर छेड़छाड़, दुष्कर्म व पोक्सो आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया. फिलहाल मेडिकल जांच में किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हो गई है.
3 आरोपी फरार चल रहे है, तलाश में दे रही दबिश- पुलिस
इस मामले में पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी नीलचंद(32) और नूर अख्तर (53) को गिरफ्तार किया कर लिया है. हालांकि इस दौरान पुलिस किशोरी के पति समेत 3 आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी असम फरार हो गए हैं. सभी आरोपी असम के रहने वाले हैं और मधु के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने किशोरी की मधु से जबरदस्ती शादी करवा दी थी. किशोरी ने शादी करने से इंकार कर दिया तो उसे साथ वारदात को अंजाम दिया गया. इस वारदात के बाद किशोरी मानसिक रूप से परेशान हो गई थी. उसकी काउंसलिंग कराई गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिस तरह शादी कराई है वह मान्य नहीं है. इसके साथ ही पीड़ित किशोरी बालिग है.
[metaslider id="347522"]