Vedant Samachar

अंतरक्षेत्रीय विद्युत कंपनी कैरम स्पर्धा मेंजगदलपुर एवं शतरंज में दुर्ग क्षेत्र विजेता

Lalima Shukla
3 Min Read
  • राष्ट्रीय खेल के लिए कैरम में 14 एवं शतरंज में 12 खिलाड़ियों का चयन

जांजगीर, 10 मार्च 2025-छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय शतरंज स्पर्धा में पुरूष वर्ग में दुर्ग क्षेत्र की टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया है। जबकि कैरम प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जगदलपुर की टीम विजयी रही। अंतरक्षेत्रीय इस खेल स्पर्धा की मेजबानी अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) मड़वा द्वारा किया गया। यहां पर 5 से 7 मार्च तक तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।


आवासीय परिसर के क्रीड़ा भवन में आयोजित इन खेल स्पर्धाओं में विद्युत कंपनी की 8 क्षेत्रीय टीम ने हिस्सा लिया। इनमें डीएसपीएम कोरबा पूर्व, एचटीपीएस कोरबा पश्चिम, एबीवीटीपीएस मड़वा, बिलासपुर रीजन, रायपुर रीजन, रायपुर सेंट्रल, जगदलपुर रीजन एवं दुर्ग रीजन की टीम शामिल रही।


कैरम स्पर्धा में पुरुष वर्ग में जगदलपुर रीजन की टीम विजयी रही जबकि बिलासपुर की टीम उपविजेता बनीं। व्यक्तिगत श्रेणी में पुरुष एकल में डीएसपीएम कोरबा पूर्व के विनोद कुमार राठौर विजेता बने एवं बिलासपुर रीजन के सुजीत कुमार मोदी उपविजेता रहे। एकल श्रेणी महिला वर्ग में दुर्ग क्षेत्र की शकुंतला कनक विजेता रहीं जबकि रायपुर सेंट्रल की कंचन महेश ठाकुर उपविजेता बनीं। महिला युगल में नमिता जैन और कंचन महेश ठाकुर विजयीं रहीं जबकि शकुंतला कनक और दुर्ग क्षेत्र की अनिता रोही उपविजेता रहीं।


शतरंज स्पर्धा के पुरुष वर्ग में दुर्ग रीजन की टीम ने खिताब अपने नाम किया जबकि एबीवीटीपीएस मड़वा की टीम उपविजेता रहीं। महिला वर्ग में रायपुर रीजन की टीम विजेता बनीं एवं एचटीपीएस कोरबा पश्चिम की टीम उपविजेता रही।शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग व्यक्तिगत श्रेणी में सुरेश वर्मा, राजेश गोपाल गुप्ता, डीपी तिवारी एवं मुकेश सोनकर ने खिताब अपने नाम किया। जबकि महिला वर्ग में व्यक्तिगत श्रेणी में नूतन ठाकुर एवं जुवेना गोम्स विजयी रहीं।

राष्ट्रीय खेल के लिए 26 खिलाड़ियों का चयन

राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने के लिए सेंट्रल ऑब्जर्वेटरी द्वारा शतरंज एवं कैरम टीम के लिए पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई। इनमें दोनों वर्गों से कैरम में 14 एवं शतरंज में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। कैरम स्पर्धा में विनोद कुमार राठौर, सुजीत कुमार मोदी, कमलेश ठाकुर, एम. मार्लिन, पी. नागभूष्ण राव, सुशांत कटकवार, सलीम खान, अजीत देवांगन, शंकुतला कनक, कंचन महेश ठाकुर, नमिता जैन, अमिता राही, हेलन कंवर और कविता ठाकुर शामिल हैं। शतरंज स्पर्धा में सुरेश वर्मा, राजेश गोपाल गुप्ता, डीपी तिवारी, मुकेश सोनकर, मनोज ठाकुर, अमित कटकवार, एसके शर्मा, जुवेना गोम्स, मीना कुर्रे, मीना कुर्रे, स्मिता सोनी और जागृति स्वर्णकार का चयन किया गया है।

Share This Article