गांधी प्रतिमा के सामने जारी है विपक्षी दलों का प्रदर्शन…

12 सांसदों के निलंबन के विरुद्ध धरने पर बैठे नेता

नई दिल्ली03 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन भी विपक्षी दलों का धरना प्रदर्शन जारी है। 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के मामले पर संसद परिसर में विपक्षी दलों के नेता हाथों में बैनर पोस्टर लेकर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या बंद करो.. संविधान की रक्षा करो के नारे लगाते हुए सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी दलों की मांग है कि निलंबित सांसदों के फैसले को वापस लिया जाए।

बता दें कि सोमवार को बिना चर्चा कृषि कानून वापसी बिल पास होने को लेकर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया था। विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते राज्यसभा के सभापति ने 12 सांसदों को निलंबित कर दिया था। सांसदों के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लेने के लिए विपक्ष चार दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा है।

निलंबन वापसी तक जारी रहेगा प्रदर्शन : कांग्रेस

गुरुवार को विरोधी दलों ने काली पट्टी और काला मास्क लगाकर अपना विरोध जताया। विपक्ष के धरना प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए। बुधवार और गुरुवार को गांधी प्रतिमा के सामने राहुल गांधी ने भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर निशाना साधा। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि निलंबन वापसी तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने माफी मांगने से साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि आखिर इन 12 सांसदों की गलती क्या है ? ये तो लोगों की आवाज उठा रहे थे।

विपक्ष ने बदल अपनी रणनीति

गुरुवार को सांसदों के निलंबन पर धरना दे रहे विपक्ष ने अपनी रणनीति बदल ली है। विपक्ष का कहना है कि विपक्ष राज्यसभा और लोकसभा के कामकाज में बाधा डाले बिना, सांसदों के निलंबन का विरोध करता रहेगा। विपक्षी नेताओं ने फैसला किया है कि वे सदन को बाधित नहीं करेंगे और अहम मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। साथ ही निलंबित सांसद सदन से निलंबन के विरोध में गांधी प्रतिमा के पास धरना जारी रखेंगे। इधर लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही भी चल रही है। गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही रात 12.20 बजे तक चली थी। वहीं, राज्यसभा भी देर शाम तक चली।

लोकसभा में आज कई बिल पेश होने वाले हैं। राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा अनुसंधान संस्थान संशोधन बिल और केंद्रीय सतर्कता आयोग संशोधन बिल 2021 पेश होना है। इसके अलावा दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक 2021 पेश किया जाएगा।