जिला सत्र न्यालय में नाग साप निकले से मचा हड़कंप, देखने के लिए लोगों में मचा हड़कंप।

कोरबा 2 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। जिले में सांपो का निकला इस समय भी लगातार जारी हैं जबकि ठंड शुरू होती ही सांपो का निकलना बंद हो जाता हैं, ठंडे खून वाले होने की वजह से ये बिलो में जाकर सित निद्रा में चले जाते हैं, पर अभी भी कोरबा जिले में निकलने का सिलसिला जारी हैं, ऐसा ही मामला आज जिला सत्र न्यालय में देखने को मिला, जहा न्यालय में रोजाना की तरह लोगों का आना जाना जारी था तभी आचनक से एक व्यक्ति ने कोबरा को न्यालय परिसर में घूमते देखा जो पास में बैठे लोगों के तरफ बड़ने लगा फिर उसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया, कुछ मिनटों में ही पहुंच जितेंद्र सारथी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया

, कुछ देर के मशक्कत के बाद साप को काबू में कर लिया गया फिर क्या था साप निकलने की सूचना आग की तरह फैल गई, पूरे कोर्ट परिसर कुछ पल के लिए काम ठप पड़ गया, सभी ने अपने फ़ोन पर वीडियो लेना चालू कर दीया, साथ ही कोर्ट परिसर में चर्चा का विषय बन गया, नाग साप को दिखने के अतृक्त न्यायधीश ने जितेंद्र सारथी से साप की जानकारी ली साथ ही काम की सराहना भी किया ,फिर सभी ने जितेंद्र सारथी और उनकी टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने जिले के लिए वरदान साबित हुई रेस्क्यू टीम के लिए प्रशासन से सहायता देने की बात कही, जिस तरह जितेंद्र सारथी और उनकी टीम जान में जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाते हैं निश्चित ही उनके लिए जिला प्रशासन को उनकी मदद करनी चाहिए।

जितेंद्र सारथी ने बताया अधिवक्ता संघ ने हमेशा हर संभव मदद करने की बात कही साथ ही संघ ने काम की सराहना किया, जल्द ही इस ओर अधिवक्ता संघ जिला प्रशासन से सहायता के लिए ज्ञापन देगा।