कुदरत की बनाई ये दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आज भी धरती पर कई ऐसे रहस्यमय जगह हैं, जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है. यूं तो समूचे विश्व में कई ऐसे इमारत और मकबरें मौजूद है, जिनका इतिहास और रहस्य आजतक किसी को नहीं पता चला. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे स्मारक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर न तो कोई जानता और ना ही किसी दस्तावेज में इसके बारे में कुछ बताया गया है.
हम बात कर रहे हैं आयरलैंड के काउंटी मथ में स्थित न्यूगेंज के बारे में, बॉयरन नदी के उत्तर में स्थित ये स्मारक 3200 ईसा पूर्व यानी आज से करीब 5220 साल पहले बनाया गया था. यानी इसका निर्माण नवपाषाण काल के दौरान किया गया. यह विश्व प्रसिद्ध स्टोनहेंज और मिस्र के पिरामिडों से भी काफी पुरानी है. ऐसा माना जाता है कि यह स्मारक स्टोनहेंज से लगभग 500 साल पुराना है.
आजतक नहीं सुलझा इस स्मारक का रहस्य
इस स्मारक को लेकर पुरातत्वविदों का मानना है कि इस स्मारक का किसी न किसी प्रकार से धार्मिक महत्व जरूर होगा, यहां शायद किसी प्रकार की पूजा होती होगी. हालांकि इस जगह का इस्तेमाल किस काम के लिए होता था और इसका निर्माण किसने करवाया था, इसके बारे में अब तक किसी को भी कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मारक का सबसे बड़ा टीला लगभग 80 मीटर व्यास का है जिसका आधार 97 पत्थरों से घिरा हुआ है. इन सभी पत्थरों में सबसे अधिक प्रभावशाली है इस स्मारक का अत्यधिक सजाया गया पत्थर प्रवेश द्वार पर लगा है. इस स्मारक के एक कक्ष में जाने के लिए 19 मीटर का एक मार्ग है, जो केवल सर्दियों के मौसम में सूर्योदय के समय रोशन होता है. जो खुद अपने-आप में एक रहस्य है.
इस स्मारक में एक आंतरिक पत्थर का मार्ग और कक्ष हैं. इन सभी कक्षों में इंसानी हड्डियों के अलावा कब्र से जुड़े सामान भी मिले हैं. यहां खुदाई के दौरान जली और अधजली मानव अस्थियों के भी साक्ष्य मिले हैं. जो ये दर्शाते हैं कि स्मारक के भीतर इंसानी लाशें रखी गई थीं, जिनमें से कुछ का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
[metaslider id="347522"]