Vedant Samachar

Tanishq Showroom : तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े 25 करोड़ की लूट, बंदूक की नोंक पर उड़ाए जेवरात, मचा हड़कंप

Lalima Shukla
1 Min Read

बिहार के आरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, भोजपुर जिले के आरा शहर में सोमवार की सुबह बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोपाली चौक स्थित तनिष्क आभूषण दुकान के शोरूम में दिनदहाड़े धावा बोलकर लूटपाट की‌।

करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी और हीरे के जेवरात लूटे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आरा के नगर थाना के गोपाली चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम में हथियार बंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है और गार्ड का बंदूक भी साथ ले गए।

9-10 मिनट के अंदर सारे जेवरात लूटे


स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि जब शोरूम में गहनों को काउंटर पर रखा जा रहा था उसी समय अपराधियों ने प्रवेश कर लूटपाट शुरू कर दी। करीब 9-10 मिनट के अंदर सारे जेवरात लूट लिए।

Share This Article