IPL 2022 Retention के बाद इस दिग्गज ने छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ, वर्ल्ड कप जीतकर हुआ था शामिल

आईपीएल 2022 रिटेंशन (IPL 2022 Retention) में खिलाड़ियों की विदाई के बाद अब कोचिंग स्टाफ से भी अलगाव की खबरें आ रही हैं. आईपीएल 2021 में जिन टीमों का हाल बुरा रहा था उनके कोचिंग स्टाफ से लोग अलग हो रहे हैं. पिछले सीजन की फिसड्डी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) के इस्तीफे की खबर है. क्रिकबज़ ने यह रिपोर्ट दी है. बेलिस 2020 के आईपीएल सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े थे. लेकिन उनके कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. 2020 के सीजन में टीम प्लेऑफ तक गई थी लेकिन 2021 में सबसे नीचे रही. फिर आईपीएल 2021 में डेविड वॉर्नर के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ था उससे भी उनकी प्रतिष्ठा पर आंच आई थी. इससे पहले 1 दिसंबर को पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच एंडी फ्लॉवर ने भी पद छोड़ दिया था. पंजाब किंग्स का प्रदर्शन भी डांवाडोल रहा था.

क्रिकबज़ ने सनराइजर्स हैदराबाद के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, वह आगे बढ़ गए हैं और हम जल्द ही नए कोच का ऐलान करेंगे. ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में इंग्लैंड ने 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज जीती थी. ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज आईपीएल में हैदराबाद से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स का कोच भी रह चुका है. वहां उनकी कोचिंग में केकेआर ने आईपीएल खिताब हासिल किया था. इसके बाद वे इंग्लैंड के कोच बने थे.

ऑस्ट्रेलिया ने किया बेलिस से कॉन्टेक्ट

कहा जा रहा है कि ट्रेवर बेलिस ऑस्ट्रेलिया के अगले कोच बन सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उनके संपर्क में होने की खबरें हैं. लेकिन 58 साल के ट्रेवर बेलिस कुछ आईपीएल टीमों के रडार पर भी हैं. इनमें लखनऊ फ्रेंजाइजी का नाम सबसे आगे है. कुछ और टीमें हैं जो नए कोच की तलाश में हैं और बेलिस अपने अनुभव के आधार पर बड़े दावेदार हैं.

लखनऊ फ्रेंचाइजी का दिग्गजों से संपर्क

रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ फ्रेंचाइजी बेलिस के अलावा एंडी फ्लॉवर, टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेनियल वेटोरी के साथ भी संपर्क में है. वेटोरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रहने के साथ ही कुछ समय के लिए कोच की भूमिका में भी थे. इस बात की प्रबल संभावना है कि बेलिस, फ्लॉवर कर्स्टन और वेटोरी में से ही कोई लखनऊ का कोच बनेगा. केएल राहुल के लखनऊ से जुड़ने की खबरें भी चरम पर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल और फ्लॉवर की जोड़ी लखनऊ में एक साथ दिख सकती है.