WhatsApp पर कॉन्टैक्ट सेव किए बिना कैसे भेजें मैसेज, जानिए प्रोसेस

WhatsApp मैसेजिंग ऐप की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की जरूरत के लिए ढेरों फीचर्स मौजूद हैं. लेकिन यूजर्स को मैसेज करने के लिए नए कन्टैक्ट को सेव करना पड़ता है और उसके बाद उसे मैसेज, ऑडियो, फोटो और वीडियो को भेज सकते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट को सेव किए बगैर ही उसे मैसेज और मीडिया भेज सकते हैं. आइए जानते हैं इस टिप्स के बारे में.

कई बार ड्राइवर, डिलिवरी बॉय या फिर किसी अनजान व्यक्ति को घर बुलाने के लिए उसके साथ वॉट्सऐप से लोकेशन शेयर करनी होती है. ऐसे में हर बार अनजान लोगों का नंबर सेव करना होता है और उसके बाद उन्हें लोकेशन, मैसेज या फिर दूसरी जानकारी शेयर कर पाते हैं. ऐसे में बेवजह ढेरों नंबर मोबाइल फोन में सेव हो जाते हैं. आइये जानते हैं कि कैसे आप बगैर मोबाइल नंबर सेव किए, दूसरे लोगों को वॉट्सऐप से मैसेज भेज सकते हैं.

कई बार ड्राइवर, डिलिवरी बॉय या फिर किसी अनजान व्यक्ति को घर बुलाने के लिए उसके साथ वॉट्सऐप से लोकेशन शेयर करनी होती है. ऐसे में हर बार अनजान लोगों का नंबर सेव करना होता है और उसके बाद उन्हें लोकेशन, मैसेज या फिर दूसरी जानकारी शेयर कर पाते हैं. ऐसे में बेवजह ढेरों नंबर मोबाइल फोन में सेव हो जाते हैं. आइये जानते हैं कि कैसे आप बगैर मोबाइल नंबर सेव किए, दूसरे लोगों को वॉट्सऐप से मैसेज भेज सकते हैं.

 पसंदीदा इंटरनेट ब्राउजर को ओपेन करें. 2. इसके बाद https://wa.me/phonenumber पर टाइप करें. ध्यान रखें कि फोन नंबर उस अनजान नंबर को कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं.

पसंदीदा इंटरनेट ब्राउजर को ओपेन करें. 2. इसके बाद https://wa.me/phonenumber पर टाइप करें. ध्यान रखें कि फोन नंबर उस अनजान नंबर को कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं.

उदाहरण के रूप में समझें तो ब्राउजर में  https://wa.me/91987XXXXXXX टाइप करें और एंटर पर क्लिक कर दें. ध्यान रखें कि फोन नंबर से पहले 91 जरूर टाइप कर दें. इसके बाद प्रोसेस फॉलो करें. इसके बाद यूजर्स एक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहां उन्हें ग्रीन बटन को फॉलो करना होगा. बटन पर क्लिक करके चैटिंग शुरू कर सकते हैं.

उदाहरण के रूप में समझें तो ब्राउजर में https://wa.me/91987XXXXXXX टाइप करें और एंटर पर क्लिक कर दें. ध्यान रखें कि फोन नंबर से पहले 91 जरूर टाइप कर दें. इसके बाद प्रोसेस फॉलो करें. इसके बाद यूजर्स एक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहां उन्हें ग्रीन बटन को फॉलो करना होगा. बटन पर क्लिक करके चैटिंग शुरू कर सकते हैं.

गूगल प्लेस्टोर पर कुछ ऐप्स भी मौजूद हैं, जो इस तरह की सुविधा देते हैं. यह ऐप यूजर्स को सिर्फ फोन नंबर एंटर करने भर से चैटिंग करने का विकल्प देते हैं. हालांकि मैसेजिंग के लिए यूजर्स को प्राइमरी ऐप पर ही जाना होगा. ध्यान रखें कि इस तरह की सेवा का फायदा उठाने के लिए वह आपके ओटीपी नहीं मांगता है.

गूगल प्लेस्टोर पर कुछ ऐप्स भी मौजूद हैं, जो इस तरह की सुविधा देते हैं. यह ऐप यूजर्स को सिर्फ फोन नंबर एंटर करने भर से चैटिंग करने का विकल्प देते हैं. हालांकि मैसेजिंग के लिए यूजर्स को प्राइमरी ऐप पर ही जाना होगा. ध्यान रखें कि इस तरह की सेवा का फायदा उठाने के लिए वह आपके ओटीपी नहीं मांगता है.