Fraud Case: 12 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में कोलकाता के मशहूर अस्पताल का डॉक्टर हुआ गिरफ्तार…

30 नवंबर (वेदांत समाचार)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कोलकाता पुलिस ने कलकत्ता स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन के डॉक्टर  को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम उत्तम कुमार लेंका है. प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी को आज अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोलकाता पुलिस अधिकारी पुलिस हिरासत की मांग करेगी.

पुलिस के मुताबिक डॉ उत्तम कुमार ने भुवनेश्वर की एक कंपनी में निवेश के नाम पर ट्रॉपिकल मेडिसिन के कुछ अन्य डॉक्टरों से 12 करोड़ रुपये लिए थे. उसने ब्याज सहित मोटी रकम लौटाने का वादा किया था. वह कई दिनों से अपने साथियों से पैसे ले रहा था. उसने उच्च ब्याज पर पैसे वापस करने का वादा किया था. उसने कुछ लोगों को कुछ पैसे वापस दिए लेकिन उन सभी को पूरा रिफंड नहीं दे सका.

दिल्ली के डॉक्टर को धोखाधड़ी के आरोप में किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि अगस्त में एक और सीनियर डॉक्टर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था. दिल्ली के एक डॉक्टर पर स्वास्थ्य मंत्रालय में फर्जी पोस्ट बनाकर एक डॉक्टर से 24 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा था. दिल्ली के राजौरी थाने की पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को साल्टलेक से गिरफ्तार किया गया है. धोखे के बाद आरोपी डॉक्टर नवीन कुमार शर्मा साल्टलेक में छिपा हुआ था. वह मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था.नवीन कुमार को दिल्ली के एक डॉक्टर से मिलवाया गया था. उसने उसे बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय एक उच्च पद पर काम कर रहा है. दिल्ली निवासी डॉक्टर चाहता था कि लड़के को पीजी डिप्लोमा के लिए भर्ती कराया जाए. उन्होंने नवीन कुमार से मामले पर चर्चा की.

डिप्लोमा में एडमिशन कराने के लिए ली थी रकम

नवीन कुमार ने उनका विश्वास हासिल किया. उसने डॉक्टर को आश्वासन दिया कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल अपने बेटे को डिप्लोमा के लिए भर्ती कराने के लिए करेगा. फिर पैसे की जरूरत है. तब डॉक्टर ने नवीन कुमार को अलग-अलग बैंक खातों से कदम दर कदम 24 लाख रुपये दिए थे. कथित तौर पर, नवीन कुमार ने फिर उससे संपर्क तोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने 2020 में दिल्ली के राजौरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार की थी