Vedant Samachar

KORBA:इमरान खान ने लगातार चौथी बार जीता तुमान के उपसरपंच का चुनाव

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा,10मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ऐतिहासिक ग्राम पंचायत तुमान के युवा इमरान खान ने लगातार चौथी बार तुमान के उपसरपंच का चुनाव जीत लिया है। इमरान खान लगातार 2010 से अब तक ग्राम पंचायत तुमान के उपसरपंच के पद पर बने हुए हैं।

इमरान खान तुमान में युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं और युवाओं के द्वारा हर चुनाव में उनका समर्थन किया जाता है। इमरान खान तुमान के वार्ड क्रमांक 2 से विजेता होकर उपसरपंच का चुनाव जीता है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 14-6 से हराया है।

इमरान खान भारतीय जनता पार्टी के अल्प संख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष का भी दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने युवा साथियों और ग्राम पंचायत तुमान के लोगों को दिया है। इमरान ने कहा कि ग्राम पंचायत तुमान के शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई और ग्राम विकास में उनका पूरा सहयोग और समर्थन रहेगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर पवन सिंह ने इमरान खान को उनकी जीत की बधाई दी है। ग्राम पंचायत तुमान के युवा गणेश सेन, ओमप्रकाश, शनिच मिंज, विष्णु, गजानंद, एजाज खान और सभी ग्राम वासी ने भी इमरान खान को बधाई दी है।

Share This Article