Vedant Samachar

कोरबा में एनएच का नोटिस लेने से इंकार, टीआई ने सख्ती के साथ हटवाया हाईवे से अतिक्रमण

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा, 10 मार्च (वेदांत समाचार)। कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर चकचकवा पहाड़ (हनुमान गढ़ी) के सामने मुख्य मार्ग के बीचोबीच बेजा कब्जा कर संचालित हो रही दुकान आखिरकार हटा दी गई। अतिक्रमण का विस्तार होने से समस्याएं पैदा हो रही थीं। पोड़ी-उपरोड़ा एसडीएम का ध्यान इस बारे में आकर्षित कराने पर भी पिछले कई महीनों में कुछ नहीं हो सका।

हाल ही में नेशनल हाईवे के नोटिस की जानकारी मिलने पर कटघोरा टीआई धर्मनारायण तिवारी ने सख्ती के साथ अतिक्रमण को हटवा दिया। चकचकवा पहाड़ (हनुमान गढ़ी) के सामने बेजा कब्जा और संबंधित परेशानियों पर थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए स्थिति का जायज़ा लिया और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस विषय से अवगत कराया और 3 दिवस में बेजा कब्जा हटाने नोटिस जारी किया।

बेजा कब्जा धारी नोटिस लेने से मना कर रहा था। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बेजा कब्जाधारी को सख्त आदेश देते हुए 3 दिवस के भीतर अगर बेजा कब्जा नहीं हटाया गया तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी के सख्त आदेश का पालन करते हुए बेजा कब्जाधारी ने 3 दिवस के भीतर वर्षों से किए गए बेजा कब्जा को हटाया और संभावित होने वाली दुर्घटना से वाहन चालकों को निजात मिली।

Share This Article