Vedant Samachar

Mahakumbh Bus Accident: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रही बस हादसे का शिकार.. इतने की मौत, 23 यात्री घायल

Lalima Shukla
2 Min Read

Mahakumbh Bus Accident: पेंड्रा। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के समापन को अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। 144 साल बने इस संयोग में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। 18 फरवरी तक 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ समाप्त हो जाएगी। ऐसे में अब भी बड़ी संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महाकुंभ जा रही यात्री बस हादसे का शिकार हो गई है।

कंडेक्टर की मौत , 23 यात्री घायल

मिली जानकारी के मुकाबिक, यात्री बस कोयले से भरी खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कंडेक्टर की मौत हो गई है। वहीं, 23 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।  हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा गया है। बताया जा रहा है कि, यात्रियों से भरी बस रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी।  MP-CG बॉर्डर पर खैरझिठी वेंकटनगर के पास ये घटना हुई है।

बस चालक का लापरवाही आई सामने

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि, बस चालक लगातार लापरवाही से वाहन चला रहा था। यात्रियों ने कई बार उसे तेज रफ्तार और बार-बार ओवरटेक करने से मना किया, लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया। नतीजतन, वेंकट नगर के पास यह भीषण हादसा हो गया।

Share This Article