Accident News:अभनपुर में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत

रायपुर,10मार्च 2025 (वेदांत समाचार): रायपुर-अभनपुर मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना राखी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू की।

अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गहन विवेचना में जुट गई। वाहन चालक की तलाश जारी है।