रायपुर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये के शराब के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस ने अवैध रूप से मध्य-प्रदेश राज्य निर्मित शराब की तस्करी करते 8 तस्करो को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर सायबर सेल, थाना उरला, थाना धरसींवा एवं थाना विधानसभा की अलग – अलग संयुक्त टीमों द्वारा उक्त थाना क्षेत्रों में वाहनों एवं व्यक्तियों को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाया गया। इसी दौरान थाना उरला क्षेत्र के पठारीडीह खारून नदी घाट नाकाबंदी पाईंट के पास होण्डा डब्ल्यू आर वाहन क्रमांक सी जी/04/बी एम/1877 को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। वाहन के अंदर दो व्यक्ति सवार थे, जिनसे टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम रामहित जैसवार एवं रामचन्दर राजभर निवासी जिला दुर्ग का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर शराब रखा होना पाया गया।

शराब परिवहन करने के संबध में व्यक्तियों से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु उक्त व्यक्तियों द्वारा शराब परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मध्य-प्रदेश राज्य निर्मित 07 पेटी गोवा ब्राॅण्ड की अंग्रेजी शराब, 09 पेटी देशी मसाला शराब, नगदी रकम 4,400/- रूपए एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त होण्डा डब्ल्यू आर वाहन क्रमांक सी जी/04/बी एम/1877 जुमला कीमती लगभग 10,79,400 रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 428/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।