नई दिल्ली,18फरवरी 2025/ भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को, सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, निरंतर विदेशी पूंजी निकासी और कंपनियों की आय में मंदी के कारण सपाट बंद हुए। सेंसेक्स 29.47 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 75,967.39 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 14.20 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 22,945.30 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और एशियन पेंट्स शामिल थे। टॉप गेनर्स में एनटीपीसी, जोमैटो, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,937.83 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
स्टॉक्सबॉक्स के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक, अमेय रणदिवे ने कहा कि बाजार में विदेशी बिकवाली और आय में मंदी की चिंता के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि शंघाई में गिरावट रही। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी बाजार सोमवार को ‘प्रेसिडेंशियल डे’ के मौके पर बंद रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत बढ़कर 75.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सोमवार को सेंसेक्स 57.65 अंक या 0.08 प्रतिशत चढ़कर 75,996.86 पर बंद हुआ, जिससे आठ दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया था। निफ्टी 30.25 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़कर 22,959.50 पर पहुंच गया था।