पी.एल.पुनिया पहुंचे राजधानी, मीडिया से चर्चा के दौरान कही ये बातें

रायपुर | नगरीय निकाय चुनाव के नज़दीक आते ही प्रदेश में राजनितिक हलचल शुरू हो गई है। इसी तारतम्य में कांग्रेस की रणनीति तैयार करने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया राजधानी पहुंचे हैं। इस दौरान पुनिया ने मीडिया से चर्चा के करते हुए कहा कि बैठक में सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जाएगा। ऐसा कैंडिडेट जिसका प्रतिनिधित्व बेहतर हो, उसे चुना जाएगा। पिछले निकाय चुनाव में 10 निगमों में हमारे पार्टी के महापौर बने। सरकार ने अच्छा काम किया है, जिससे जनता सरकार के काम से काफ़ी प्रभावित भी हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बेहतर नतीजे आए थे। इस बार भी वही होगा। प्रभारी मंत्रियों और प्रभारी पदाधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया है, साथ ही मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नाम तय किए जा सकते हैं।  वहीं कवर्धा मुद्दे पर बीजेपी के प्रदर्शन पर पीएल पुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आदत है कि हर मुद्दे को सांप्रदायिक रूप देने की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाते हैं।