छत्तीसगढ़ : गौ हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

महासमुंद। महासमुंद जिले में बसना क्षेत्र के गांव जगदीशपुर में गोहत्या का एक बउ़ा ही वीभत्स मामला उजागर हुआ है। क्षेत्र में बड़ी तेजी से वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो लोग गोवंश के एक अल्पायु पशु का गला बेरहमी से काटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं सर्व हिंदू समाज ने बसना नगर समेत आसपास के इलाके में बंद करा दिया है। पुलिस चौक-चौराहों पर सतर्क और सजग दिख रही है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार 24 नवंबर को व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुछ लोग एक पशु का गला रेतते हुए दिखे रहे हैं। ये वीडियो महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र का है। इस पर बसना पुलिस ने आस-पास क्षेत्र में पतासाजी की। विडियो कब और कहां का है, तब पता चला कि वीडियो में दिख रहे दो लोग बसना थाना क्षेत्र के रहने वाले विट्ठल उर्फ छोटा, धरमु बंदे थे। छानबीन में यह भी पता चला कि उनके साथ इस कृत्य में आलेख रौतिया भी शामिल था। इन तीनो ने आपस में एक राय होकर इस घटना को अंजाम दिया है।

बसना पुलिस ने गैर जमानती धारा 429, 34 भादवि एवं छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत अपराध दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय में तीनो आरोपियों को पेश किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]