दो बार होगी NEET की परीक्षा? स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय फिर से करेंगे चर्चा

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET) की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू होने वाली है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) और शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) इस बारे में फिर से चर्चा करेंगे. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी तरह की सहमति नहीं बन पाई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पर एक निर्णय लिया जाएगा. पिछले साल पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Former Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) के नेतृत्व में इस बारे में चर्चा हुई थी. मेडिकल प्रवेश परीक्षा( NEET) साल में दो बार में आयोजित करने को लेकर मांग बढ़ रही है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने भी इस बारे में कहा है कि साल में कई बार मेडिकल एंट्रेंस आयोजित करने की बात अभी खत्म नहीं हुई है. परीक्षा दो बार कराने को लेकर कोई ठोस आधार नहीं मिला है. लेकिन संभावना है कि अगले शैक्षणिक वर्ष या नीट 2022 से भी वर्ष में दो बार आयोजित किया जा सकता है.

2022 में कितनी बार होगी नीट परीक्षा

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए पेन और पेपर मोड यानि ऑफलाइन मोड में नीट परीक्षा आयोजित की जाती है. काफी लंबे समय से नीट परीक्षा को लेकर चर्चा जारी है. स्टूडेंट्स भी उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल तक इस मामले में फैसला सुना दिया जाए. इस मामले को लेकर अगली बैठक कब होगी इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

फिलहाल नीट 2022 (NEET 2022) परीक्षा दो बार होगी या एक बार इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. नीट परीक्षा 2022 की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एनटीए जल्द ही नीट 2022 एंट्रेंस एग्जाम डेट जारी कर सकता है. यह परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट देख सकते हैं. एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) का 2021 रिजल्ट  1 नवंबर को घोषित किया था. परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित हुई थी.