Vedant Samachar

पंप हाउस सामुदायिक भवन विस्तार कार्य का हुआ निरीक्षण

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा,09 मार्च 2025। वार्ड क्रमांक 16 पंप हाउस में नगर निगम चुनाव पूर्व उद्योग व वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा स्वीकृत 15 लाख सामुदायिक भवन विस्तार के लिए दिया गया था जिसका कार्य प्रारंभ हो गया हैl
पार्षद रामकुमार साहू, पूर्व एल्डर मैन एस मूर्ति सहित पंप हाउस के गणमान्य नागरिकों के द्वारा सामुदायिक भवन विस्तार का निरीक्षण किया गया ताकि जल्द से जल्द सही ढंग से विस्तार कार्य संपन्न हो सकेl
निरीक्षण दल द्वारा भविष्य में आम जनता की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन विस्तार में नए कार्यों पर विचार किया गया तथा भविष्य में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सामुदायिक भवन विस्तार शेड,पार्किंग व महिलाओं के उत्थान के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र आदि का निर्माण करने पर विचार किया गया l
निरीक्षण दल में पार्षद रामकुमार साहू, पूर्व एल्डरमेन एस मूर्ति सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा,दीपू चौधरी,गिरवर राठौर, संतोष केवट, ललित चौबे आदि उपस्थित थेl

Share This Article